बुलंदशहर में दो युवक और एक युवती अरेस्ट




Listen to this article

बुलंदशहर : कालाआम चौराहे पर स्थित एक होटल पर एसपी सिटी और ट्रेनी सीओ ने छापेमारी की। जिसमें दो युवक और एक काॅलगर्ल को मौके से अरेस्ट कर लिया। जबकि एक काॅलगर्ल मौके से फरार हो गई। पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी अरेस्ट किया। बता दें कि आरोपियों के कब्जे से सैक्स सामग्री भी बरामद की।

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सूर्य लाॅज पर शनिवार को एसपी सिटी मानसिंह चौहान और ट्रेनी सीओ ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का भांडाफोड किया है। पुलिस ने होटल से अपात्तिजनक स्थिति में एक कॉलगर्ल के साथ दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया। बता दें कि गाजियाबाद निवासी काॅलगर्ल भागने में सफल हो गई। पकड़ी गई काॅलगर्ल ने बताया कि गाजियाबाद निवासी काॅलगर्ल उसे अपने साथ यहां लेकर आई थी।