आफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा




Listen to this article

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन शाहिद आफरीदी (36) ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया। इसके साथ ही आफरीदी  का 21 साल का इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो गया। हालांकि रिटायरमेंट के एलान के बाद आफरीदी ने कहा कि वह अब फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते हैं और दुनियाभर की लीग्स में खेलना चाहते हैं। आफरीदी की गिनती लंबे और तेज तर्रार शॉट्स खेलने वाले बैट्समैन में होती है। साल 2016 में भारत में हुई टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी-20 टीम के कैप्टन थे। टूर्नामेंट के बाद वे कैप्टन पद से हट गए थे। आफरीदी टेस्ट और वन डे क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे।