बदरीनाथ हाइवे पर निर्णाधीन पुल की शटरिंग गिरी, एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में रविवार देर रात व्यासी के पास बदरीनाथ हाइवे पर निर्माणाधीन फोरलेन ब्रिज की शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के ​लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
शासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार यहां 15 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। 14 मजदूरों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, जिसमें से उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। मुनिकीरेती थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता के अनुसार, पुल की शटरिंग लगाने के दौरान यह हादसा हुआ। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने एनएच के चीफ इंजीनियर को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे को लेकर निर्माण कार्य में लापरवाही की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद सच सामने आएगा। किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।