न्यूज 127.
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थिति से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रभावित क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम को तैनात किया गया है। पुलिस टीम ने 500 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।
बुधवार को एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा रुद्रपुर के तीन पानी क्षेत्र और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के जगतपुरा, मुखर्जीनगर और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फायर ब्रिगेड, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।