दो दिवसीय DAV क्लस्टर टूर्नामेंट 2024 का हुआ समापन, खिलाड़ियों ने जीता दिल




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय क्लस्टर टूर्नामेंट 2024 का बुधवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कोई भी राष्ट्र विकसित या सामर्थ्यवान तभी बन पाता है जब देश का युवा स्वस्थ होता है और यह तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने लाख व्यस्तताओं के बावजूद खेल के लिए समय निकाले। इसी भावना को समाहित करते हुए समय-समय पर डीएवी परिवार ने खेल जगत को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं, जिनमें क्रिकेटर कपिल देव, युवराज सिंह, एमएस धोनी, ओलंपियन नीरज चोपड़ा और गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह, शूटर मनु भाकर, सरबजोत सिंह आदि शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी अनूठी प्रतिभा से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के साथ-साथ डीएवी परिवार को गौरवान्वित किया है।

डीएवी परिवार का परचम यूँ ही लहराता रहे, इसी उद्देश्य के निहित डीएवी प्रबंधनकृत समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ पूनम सूरी जी के दिशानिर्देश में प्रतिवर्ष सभी डीएवी विद्यालयों में क्लस्टर, ज़ोनल एवं नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों का एकमात्र उद्देश्य युवा पीढ़ी द्वारा खेलों को करियर के रूप में अपनाने की अग्रिम तैयारी है। खेल और जीवन में जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदारी और पूर्णता का होना है।

डीएवी सीएमसी के प्रधान पद्मश्री डॉ पूनम सूरी जी का खिलाड़ियों के लिए दिया गया संदेश- “किसी को हार नहीं माननी चाहिए। वह असली विजेता है जो गिरने के बाद उठता है और फिर से शुरुआत करता है “, प्रत्येक प्रतिभागी को उत्साहित कर देता है । किसी भी खेल आयोजन का उद्देश्य केवल विजेता या शारीरिक रूप से सबसे फिट खिलाड़ियों का चयन करना नहीं है, बल्कि खेल भावना को बढ़ावा देना है। खेल समान अवसर प्रदान करते हैं। जीवन में भी यही भावना होनी चाहिए।  डीएवी प्रबंधन समीति के तत्वाधान में इस वर्ष छह और सात अगस्त 2024 को डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार में दो दिवसीय कलस्टर खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

डीएवी स्पोर्टस निदेशक डॉ वी. सिंह के मार्गदर्शन में, उत्तराखंड के डीएवी देहरादून, डीएवी कोटद्वार, बीएम डीएवी हरिद्वार, एवं डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के विद्यालयों ने, हरिद्वार स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में सम्मिलित होकर क्लस्टर लेवल के अंतर्गत 6 व 7 अगस्त 2024 को स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में विभिन्न एथलीट्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेलों के प्रति प्रतिभागियों की रुचि को अधिकाधिक जागृत करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

दो दिवसीय कलस्टर खेल प्रतियोगिता के लिए प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। प्रत्येक प्रतिभागी को खेल केवल पुरस्कार, प्रमाण पत्र या पदक जीतने के लिए नहीं अपितु खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल हमें जीवन में अनुशासन और सहयोग की भावना सिखाते हैं। इन स्पर्धाओं का उद्देश्य जीवन में शारीरिक गतिविधियाँ और खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना हैं। 

दो दिवससीय क्रीड़ा स्पर्धा में विशिष्ट संयोजिका की भूमिका हेमलता पाण्डेय तथा कुसुम बाला त्यागी जी के द्वारा निर्वाहित की गई। द्वितीय दिवस, सात अगस्त-2024 को प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार, बीएम डीएवी हरिद्वार, डीएवी देहरादून एवं डीएवी कोटद्वार से आए लगभग 500 प्रतिभागियों ने वालीबॉल, बास्केटबॉल तथा क्रिकेट आदि स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य स्तर पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन करना है। खेल विभागाध्यक्ष श्री कमल पंत सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने प्रतियोगिता की तैयारियाँ करने में अद्वितीय योगदान दिया। 

खेल प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-  
क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंडर-14 में डीएवी कोटद्वार ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार ने एवं तृतीय स्थान डीएवी देहरादून ने प्राप्त किया। अंडर-19 में डीएवी देहरादून को प्रथम स्थान एवं डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता-  बालक वर्ग अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में डीएवी,जगजीतपुर, हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  द्वितीय स्थान अंडर-14 एवं 17 में डीएवी देहरादून ने प्राप्त किया। अंडर- 19 में डीएवी कोटद्वार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में अंडर-19 में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं डीएवी कोटद्वार को  द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।                                  

वालीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंडर-14 के तहत प्रथम स्थान डीएवी देहरादून को तथा द्वितीय स्थान डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार ने प्राप्त किया। पुन: अंडर-17 में प्रथम स्थान डीएवी देहरादून व द्वितीय स्थान डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार ने प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में अंडर-19 में प्रथम स्थान डीएवी कोटद्वार, द्वितीय स्थान डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार तथा तृतीय स्थान डीएवी देहरादून ने अर्जित किया।

बालक वर्ग में अंडर-14 में प्रथम स्थान डीएवी कोटद्वार ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार एवं तृतीय स्थान डीएवी देहरादून को प्राप्त हुआ। अंडर-17 में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएवी देहरादून ने द्वितीय एवं डीएवी कोटद्वार को तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार को प्रथम स्थान, डीएवी देहरादून को द्वितीय स्थान एवं बीएम डीएवी हरिद्वार को तृतीय स्थान अर्जित किया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता- बालक वर्ग अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में डीएवी,जगजीतपुर, हरिद्वारने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अंडर-14 एवं 17 में डीएवी देहरादून ने प्राप्त किया। अंडर- 19 में डीएवी कोटद्वार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में अंडर-19 में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं डीएवी कोटद्वार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *