न्यूज 127.
सड़क पर सरेआम रैश ड्राइविंग कर चलते वाहनों से अस्लाह का प्रदर्शन करने वाले 2 कार सवार 7 युवक व 2 युवतियों को थाना रायवाला पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया। इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया। युवकों द्वारा अपनी गाड़ियों से अन्य वाहनों द्वारा साइड मांगने पर डमी गन का प्रदर्शन कर भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा था। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है।
थाना रायवाला पुलिस के मुताबिक रविवार को हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर डोईवाला थाना क्षेत्र में हरियाणा की दो गाड़ियों द्वारा रैश ड्राइविंग करते हुए अस्लाह दिखाए जाने का एक वीडियो एसएसपी देहरादून को प्राप्त हुआ। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा रायवाला थाने को उक्त वाहनों व वाहनों में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
रायवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छिद्दरवाला नेपाली फार्म तथा सप्तऋषि बार्डर पर उक्त वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए जनपद हरिद्वार सीमा में उक्त दोनों कारों को रोककर उनमें सवार 07 पुरूष व 02 महिलाओ कुल को हिरासत पुलिस लिया गया। वाहनों की तलाशी लेने पर कार सवार व्यक्तियों के कब्जे से 03 डमी बन्दूक डबल बैरल बरामद हुए जिनमें से एक स्माल बैरल तथा दो लॉग बैरल की डमी बन्दूक है।
अभियुक्तों द्वारा सड़क सरेआम पर राह चलते व्यक्तियों को डमी बन्दूक दिखाकर आम जन में भय व्याप्त किया गया जिससे यातायात के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने के कारण धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर उनके निरस्तीकरण हेतु संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-
1.जय वर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार वर्मा नि0 म0नं0 3064 /10 जवाहर कालोनी सैक्टर 22 थाना सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र- 27 वर्ष
2.राहुल कुमार पुत्र तपन कुमार नि0 म0नं0 3171/13 सैक्टर 22 जवाहर कालोनी थाना सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र- 27 वर्ष
3.मोनू पटेल पुत्र अनिल प्रसाद नि0 म0नं0 11269/39 संजय कालोनी सैक्टर – 23 थाना मुजेसर फरीदाबाद हरियाणा उम्र – 30 वर्ष
4.नवीन पुत्र ओमप्रकाश नि0 म0नं0 7166475 संजय कालोनी सैक्टर – 23 थाना मुजेसर फरीदाबाद हरियाणा उम्र – 26 वर्ष
5.अलकेश शर्मा पुत्र चन्द्रपाल शर्मा नि0 म0नं0 10086 गौची जीवननगर कालोनी सैक्टर – 23 थाना मजेसर फरीदाबाद हरियाणा उम्र – 21 वर्ष
6.मनीष तिवारी पुत्र महेन्द्र तिवारी नि0 ग्राम तिवारी बीधा पो0 महबावन थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार हाल नि0 संतोष कुमार का मकान म0नं0 100750 संजय कालोनी सैक्टर – 23 थाना मजेसर फरीदाबाद हरियाणा उम्र – 27 वर्ष
7.अभय यादव पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 ग्राम उदाकिशनगंज थाना उदाकिशनगंज जिला मधेपुरा बिहार हाल नि0 म0नं0 109161 संजय कालोनी सैक्टर – 23 थाना मजेसर फरीदाबाद हरियाणा उम्र – 21 वर्ष
- दो युवती दोनों जवाहर कालोनी सैक्टर 22 थाना सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा की रहने वाली।