युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले तस्कर पर पुलिस का प्रहार




Listen to this article

न्यूज 127.
अवैध नशीले कैप्सूल बेचकर युवाओं के नसों में जहर घोलने वाले एक नशे के सौदागर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के नेटवर्क को भी खंगाले में जुटी है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र​ सिंह डोबाल द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि नशा तस्करों की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है।

रविवार को लक्सर पुलिस द्वारा परवेज पुत्र फुरकान निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी को 52 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन कैप्सूलों को युवाओं को बेचता है।