पुलिस की गोली से घायल बदमाश मोहित ने सुरजीत की चेन लूट की वारदात को दिया था अंजाम




Listen to this article

दीपक चौहान.
​बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर सुरजीत चौहान की किराने की दुकान में घुसकर दहशत का माहौल कायम करते हुए सोने की चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। हरिद्वार पुलिस की किरकिसी हुई तो एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बदमाशों को दबोचने के सख्त निर्देश दिए। बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया और एसओजी को जुटा दिया। ​कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला व जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने मोर्चा संभाल लिया।

पुलिस की मेहनत रंग लाई और बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोढ़ा कलां, कोतवाली लक्सर को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूरी नाकेबंदी कर जाल बिछाया और चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोचा। हालांकि आरोपी मोहित ने पुलिस पर गोली चलाई। जिसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी के पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस घायल आरोपी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची और प्राथमिक उपचार कराया।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल देर रात्रि में ही जिला चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस से पूरी जानकारी ली। बदमाश मोहित से बात की और अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस को मोहित के साथियों की तलाश है। इसी के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के हौसले पस्त हुए है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *