न्यूज 127. दीपक चौहान
हल्की बारिश शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठिठुरन का असर भी बढ़ा है। मौसम विभाग ने आज दिनभर बादल छाए रहने और रूक रूक कर हल्की बारिश की संभावना जतायी है।
मौसम में बदलाव देर रात से ही शुरू हो गया था। कुछ स्थानों पर रात में भी हल्की बूंदें गिरी। सुबह अधिकतर स्थानों पर बादलों का डेरा रहा। रूक रूक कर हल्की बूंदाबांदी होने से ठंड का असर बढ़ गया। ठंड से बचने के लिए लोग घरों के अंदर ही सिमटे रहे। हल्की बारिश का असर बाजारों में भी दिखायी दिया। अन्य दिनों के मुकाबले सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा दिखायी दिया। मौसम विशेषज्ञ डॉ आरएस सेंगर का कहना है कि आज दिनभर मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बादलों के छंटने की संभावना आज कम है। कुछ स्थानों बारिश की तेज बौछारें भी गिर सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुए इस सिस्टम के असर से कुछ मैदानी इलाकों में ओला भी गिर सकता है। बदले मौसम में साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
स्वास्थ्य का रखें ध्यान
चिकित्सक डॉ दीपांशु सेंगर का कहना है कि मौसम बदला है, ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। ठंड से बचने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट और अस्थमा आदि बीमारियों के मरीजों को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। चिकित्सक की सलाह से अपनी दवाई का नियमित सेवन करते रहे। बच्चों को इस मौसम में सर्दी जुकाम होने का अधिक अंदेशा रहता है, कई बार बुखार होने पर बच्चों में निमोनिया भी हो जाता है। इसलिए छोटे बच्चों को ठंड से हर हाल में बचाकर रखना चाहिए।
कोयले की अंगीठी का न करें प्रयोग
सर्दी से बचने के लिए कुछ लोग कमरा बंद कर कोयले की अंगठी जला लेते हैं, यह तरीका बेहद खतरनाक है। कमरा बंद होने की वजह से अंदर की आक्सीजन खत्म हो जाती है और कमरा कार्बन डाईआक्साइड गैस से भर जाता है, इसके असर से आदमी की मौत तक हो जाती है। इसलिए कमरे को बंद करके हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।