नवीन चौहान.
हरिद्वार जिलाधिकारी व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की कार्यशैली को जनता ने खूब सराहा है। करीब 4 करोड़ से अधिक कांवड़ियों को सकुशल अपने गंतव्य की ओर रवाना करने में कामयाब रही हरिद्वार की दिन रात की मेहनत रही। पुलिस ने भीषण गर्मी, बारिश और धूप में खड़े होकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की। हालांकि कांवड़ यात्रा का यह आयोजन बेहतर टीम प्रबंधन की वजह से संभव हो पाया। लेकिन उत्तराखंड के पुलिस मुखिया अभिनव कुमार और उनके निर्देशों पर कार्य करने वाले हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की जिनती सराहना की जाए वो कम ही होगी।
लाखों की संख्या में प्रतिदिन हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों के उग्र तेवरों का मुकाबला करने में पुलिस बल का धैर्य काम आया। पुलिस ने बेहद ही संयमित तरीके से भीड़ को काबू किया। विवाद की स्थिति को बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया। पुलिस ने त्वरित सूचनाओं को संजीदगी दिखाते हुए कार्य किया।
विदित हो कि 22 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी व एसएसपी ने मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद आशीर्वाद लेकर कांवड़ यात्रा की विधिवत शुरूआत की। कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डयूटी प्वाइंट की बराबर मानीटरिंग की गई। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते नजर आए। पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते रहे। पुलिस टीम के बीच रहकर पुलिस कप्तान निर्देशित करते रहे।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की कार्यशैली से पुलिसकर्मी बेहद उत्साहित नजर आए और उनके भीतर भी जोश का संचार हुआ। कप्तान की कसौटी पर खरा उतरने के लिए हरिद्वार पुलिस और कांवड़ मेले में तैनात सभी जवानों से कर्तव्यनिष्ठा की झलक पेश की। पुलिस कप्तान ने सभी जवानों का आभार व्यक्त किया। हरिद्वार की जनता को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।