न्यूज 127.
रियल एस्टेट कारोबारी के यहां दिन में ही अज्ञात बदमाशों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोर पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार 210बी में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी राजीव सिंघल पत्नी के साथ वृंदावन गए हुए थे। घर पर उनके दो बेटे थे। बेटे पार्थ सिंघल ने बताया कि वह दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे छोटे भाई को ट्यूशन छोडने के लिए मकान में ताला लगाकर साइट पर चला गया था। शाम को जब वह वापस घर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे हुए थे, अंदर अलमारी में रखी नकदी और कीमती जेवर गायब थे।
घटना की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस और अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की शिनाख्त कर घटन का खुलासा किया जाएगा।