ईयर फोन लगाकर ट्रैक पर चलना पड़ा भारी, चली गई दो की जान




Listen to this article

न्यूज 127.
अमेठी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर मोबाइल का ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, ट्रेन ने उन्हें टक्कर मारी जिससे वह उछल कर पास ही तालाब में गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद तीसरा युवक बच गया। उसने मौके पर पहुंची पुलिस को घटना के बारे में बताया।
अमेठी जिले में शनिवार सुबह यह दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए दो युवक ट्रेन की टक्कर के बाद पास के तालाब में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ दोनों मृतक अपने कान में ईयरफोन लगाए हुए थे जिस कारण उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *