हरिद्वार में नहीं होगी जनहानि, डीएम सी रविशंकर के निर्देशों पर प्रशासन मुस्तैद, डीएम की अपील, देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में जनहानि नहीं होगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलते ही तत्काल गंगाघाटों को खाली करा दिया। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम गंगा किनारे निवास करने वाले लोगों के राहत बचाव कार्य में जुट गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर पूरे हालात की जानकारी दी है।

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, लक्सर एसडीएम शैलेंद्र नेगी, भगवानपुर एसडीएम स्मृता परमार ने अपने – अपने क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया। गंगा घाट पर उदघोषणा की जा रही है। अधिकतम गंगा घाट खाली करा दिए गए है। कुंभ निर्माण कार्यो को बंद करा दिया गया है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आपदा की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग को मुस्तैद कर दिया। रिसपांस टाइम भी नोट किया। नदी किनारे लोगों को अलर्ट कर दिया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर पूरे हालात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्वीट