धाक जमाने के लिए रखा था अपने पास देशी तमंचा




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना खानपुर पुलिस टीम ने कोई वारदात होने से पहले ही नियामतपुर पुलिया के पास मिर्जापुर जाने वाली सड़क पर एक नाबालिक किशोर को संरक्षण लेते हुए व एक संदिग्ध समेत दो को पकड़ा। इनके पास से 315 बोर के 02 तमंचें व जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि आमजन के बीच दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए उन्होंने ये तमंचे रखे हुए थे। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ में आया संदिग्ध रवि के खिलाफ इससे पहले नशा तस्करी एवं जान से मारने का प्रयास के आरोपों में मुकदमें दर्ज हैं।

विवरण आरोपित-
1.रवि पुत्र सोनी निवासी निरंजनपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2.विधि विवादित किशोर