हरिद्वार पुलिस विभाग में महिला उपनिरीक्षकों के तबादले, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू




Listen to this article


हरिद्वार, 19 अगस्त:
हरिद्वार पुलिस विभाग में महिला उपनिरीक्षकों (म०उ०नि०) के स्तर पर महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल पाँच महिला उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किया गया है। यह कदम विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है:

  1. म०उ०नि० रेखा पाल — पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से स्थानांतरित होकर कोतवाली गंगनहर को भेजी गई हैं।
  2. म०उ०नि० ज्योती नेगी — कोतवाली गंगनहर से स्थानांतरित होकर अब थाना बहादराबाद में कार्यभार संभालेंगी।
  3. म०उ०नि० सीमा आर्य — थाना बहादराबाद से स्थानांतरित होकर थाना पथरी में पदभार ग्रहण करेंगी।
  4. म०उ०नि० अंशु चौधरी — कोतवाली गंगनहर से स्थानांतरित होकर अब प्रभारी, महिला हेल्पलाइन हरिद्वार बनेंगी।
  5. म०उ०नि० अनीता शर्मा — प्रभारी, महिला हेल्पलाइन हरिद्वार से स्थानांतरित होकर कोतवाली नगर में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।
    सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपरोक्त अधिकारियों को तत्काल नव नियुक्त स्थलों पर रवाना करें और इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को शीघ्र भेजें।
    इस फेरबदल को लेकर विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे पुलिस व्यवस्था में नवीन ऊर्जा का संचार हो सके।