नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ से एक तनाव शांत हो गया। पुलिस ने मौके की नजाकत को भांपते हुये मोर्चा संभाल लिया। पूरा प्रकरण रविदास जयंती पर आयोजित एक जुलूस में दुर्घटना को लेकर हुआ। जुलूस में शामिल एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जुलूस में शामिल आक्रोषित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की तैयारी कर ली। भीड़ उग्र हो गई। लेकिन शांति व्यवस्था को संभाल रही पुलिस ने इस तनावपूर्ण स्थिति को काबू किया और गुस्साई भीड़ को शांत किया। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
रविदास जयंती पर्व पर संत रविदास की जुलूस यात्रा निकाली जा रही थी। इस जुलूस में काफी संख्या में आस्थावान लोगों का भीड़ उमड़ी थी। जुलूस सलेमपुर चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक कंपनी का ट्रक वहां से गुजरा। जुलूस में शामिल सचिन 24 पुत्र जगराम निवासी सलेमपुर ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। सचिन की मौत से जुलूस में शामिल भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने ट्रक को घेरते हुये आग लगाने की कोशिश शुरू कर दी। जुलूस की शांति व्यवस्था देख रहे उप निरीक्षक अभिनव शर्मा व पुलिस के जवानों ने तत्काल रानीपुर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल को सूचना दी और गुस्साई भीड़ को शांत करने का प्रयास किया जाने लगा। ऐश्वर्य पाल भारी संख्या में रानीपुर कोतवाली की पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपी चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर कोतवाली ले आये और ट्रक को कब्जे में लिया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर दुर्घटना की हकीकत को समझाने का प्रयास किया। पुलिस की मुस्तैदी और सूझबूझ से एक बड़ा विवाद शांत हो गया।