10 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में उधमसिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 लाख रूपये कीमत की स्मैक बरामद की है।

एएनटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा 14.09.2024 को दिन में ग्राम जहांगीरपुर, लंबाखेड़ा रोड कोतवाली रुद्रपुर में चैकिंग के दौरान एक मोटेरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 22 AD 0507 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया गया। मोटरसाइकिल सवार नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर निवासी किसरोल थाना भोट रामपुर उ0प्र0 की तलाशी में उसके पास से 93.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा 10200/- रूपये नकद और एक एंड्राइड मोबाइल फोन मिला। उसके साथ बाइक पर मौजूद दूसरे व्यक्ति गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो निवासी महतोष, संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिह नगर की तलाशी में उसके पास से पारदर्शी पॉलिथीन के अंदर रखी 12.53 ग्राम स्मैक, एक कीपैड मोबाइल फोन व 300/- रू0 बरामद हुए।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी, उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय, कांस्टेबल गणेश दत्त, कांस्टेबल दिनेश चंद्र, कांस्टेबल संतोष रावत, कांस्टेबल विनोद खत्री आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *