न्यूज 127.
सहसपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहा 10 हजार रूपये का इनामी बदमाश देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने घटना के दौरान लूटी गई ज्वैलरी बरामद की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुशहालपुर स्थित एक घर में लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल चार बदमाशों को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस के मुताबिक 06/06/2024 को बदमाशों ने फुरकान पुत्र स्व0 जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर के यहां परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से पूर्व में तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में 02 बदमाशो बबलू बादशाह तथा रमजानी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों फरीद उर्फ नजीर तथा सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर को कलियर से घटना में लूट गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
घटना में वांछित एक अन्य अभियुक्त नसीम उर्फ छींटा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी तथा पुलिस द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानो पर लगातार दबिशें दी जा रही थी परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने 14/09/2024 को अभियोग में वांछित चल रहे नसीम उर्फ छींटा पुत्र अब्दुल हमीद निवासी – ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा यमुना पुल बाड़वाला विकासनगर से डकैती से सम्बंधित ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर, व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, (विवेचक), अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार, हे0का0 दीपक नेगी और SOG देहरादून की टीम में निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट , प्रभारी एसओजी, देहरादून, कानि0 सोनी कुमार, कानि0 वीरेन्द्र गिरी, कानि0 जितेन्द्र कुमार, कानि0 नवीन कोहली शामिल रहे।