कैमरे में कैद दो चोर, दिन दहाड़े दुकान में घुसकर की चोरी, देंखे वीडियो August 23, 2021August 23, 2021 naveen chauhan Listen to this article राहुल वर्माहरिद्वार के शिवालिक नगर में एक दुकान में दो चोर घुस गए। चोरों ने दुकान के भीतर से चोरी करने के बाद फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। ये घटना बीएसएनएल के ठीक सामने की दुकान की है।