मुजफ्फरनगर से संद‍िग्ध आतंकी अब्दुल्ला को अरेस्ट




Listen to this article

लखनऊ.यूपी एटीएस ने रव‍िवार काे मुजफ्फरनगर से संद‍िग्ध आतंकी अब्दुल्ला को अरेस्ट क‍िया। एटीएस के एडिशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव की अगुआई में ये कार्रवाई की गई। बांग्लादेश का रहने वाला अब्दुल्ला प‍िछले 6 साल से देवबंद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे ज‍िलों में ज्यादा एक्टिव था। आईजी एटीएस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि वो देवबंद में रहकर खासतौर पर बांग्लादेशियों को भारत में सुरक्ष‍ित रूप से रहने में मदद कर रहा था। मामले में 3 लोगों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि अब्दुल्ला बांग्लादेश के बैन आतंकी ग्रुप अंसारुल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है।
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया क‍ि अब्दुल्ला फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र), फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत में रह रहा था। वो आतंकियों को शेल्टर देता था और उनकी आईडी तैयार करने का काम कर रहा था। मौजूदा वक्त में वो मुजफ्फरनगर के कुटेसरा में एक महीने से रह रहा था। इससे पहले वो सहारनपुर में देवबंद के अम्बेहटा शेख में 2011 से रह रहा था। यहीं से उसने फर्जी आईडी के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवा लिया।