उत्तराखंड ट्रेवल एवं टूर आपरेटर एसोसिएशन ने यात्रियों को कराया नाश्ता




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड ट्रेवल एवं टूर आपरेटर एसोसिएशन ने गरमी में न केवल पानी की बोतलें दी बल्कि उन्हें नाश्ता कराते हुए फल आदि भी बांटे। लंबा सफर तय कर रेल और बस से हरिद्वार पहुंचे यात्रियों ने उत्तराखंड ट्रेवल एवं टूर आपरेटर एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना की।


उत्तराखंड ट्रेवल एवं टूर आपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि निरंतर बाहर राज्य से उत्तराखंड की तरफ आने वाले यहां के भाई बहन की रेल यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा और भोजन पानी के अभाव की चर्चा होती रही है। इन्ही खबरों और निजी चर्चाओं से प्रभावित होकर आज उत्तराखंड के ट्रेवल एवं टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नास्ते , फल एवं पानी की व्यवस्था की गई।

करीब 1200 यात्रियों को नास्ता कराया गया। यात्रियों के चेहरे पर इस तरह की व्यवस्था देख कर संतुष्टि का भाव था। स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों में इस सेवा को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया। रेलवे एवं अन्य सरकारी ऑफिसर्स की सहमति और मार्ग दर्शन में सोशल distancing और सफाई का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ वितरण किया गया।

इस दौरान टूर आपरेटस एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अभिषेक अहलुवालिया, सदस्य अरविंद खनेजा, अर्जुन सैनी, विजय शुक्ला, दीपक भल्ला, धर्मेंद्र शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, अवतार सिंह, नवीन मोहन, बिक्रम राना, पुषप्रीत जी, लब्बल जी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।