नए साल पर कोविड-19 के नियम तोड़े तो दर्ज होगा मुकदमा, डीएम सी रविशंकर हुए सख्त




Listen to this article

नवीन चौहान
नए साल-2021 का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो कोविड-19 के नियम तोड़कर जश्न मनाया तो कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन की नजर सभी होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर रहेगी। इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सख्त निर्देश जारी किए है।
वर्ष-2020 अलविदा होने के पांच दिन शेष रह गए हैं। वैसे तो सन 2020 आपदा का साल रहा है, लेकिन युवा वर्ग नए साल के स्वागत करने को जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि नया साल 2021 उनके जीवन में नई खुशी, उमंग, उल्लास, तरक्की लेकर आएगा। लेकिन नए साल का जश्न कोविड-19 की गाइड लाइन के नियमों को तोड़ते हुए मनाया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नए साल का जश्न कोविड-19 के नियमों के तहत मनाने को निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िए — पार्टी करते हुए नहीं मना सकेंगे नए साल और क्रिसमस का जश्न, आदेश हुआ जारी