कुंभ-2021 के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकृत किए 35.73 करोड़, होंगे ये कार्य




नवीन चौहान 
कुम्भ मेला 2021 के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 35.73 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया है। इस बजट से 1000 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर, सर्विलांस सिस्टम के कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं के काम होंगे। तीनों मद के लिए 14.29 करोड़ रूपये का बजट जारी कर दिया है। इससे मेले के कार्यों में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि कुंभ-2021 दिव्य और भव्य हो। वे स्वयं सभी कार्यों की माॅनिटरिंग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कुंभ-मेला- 2021 के सकुशल संपन्न होने के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए 35.73 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 14.29 करोड़ रूपये जारी कर दिए है। बजट से मेला क्षेत्र के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान कार्य हेतु 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 6.94 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत 1000 बेड अस्थाई कोविड केयर सेंटर हेतु विभिन्न मदों में सामग्री क्रय हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। इन दो कार्यों के अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु 2.93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।
प्रदेश के विकास के लिए जारी किया बजट
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस हेतु प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटएप स्थापित करने हेतु 01 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में भवांसी-माण्डलू मोटर मार्ग से मसोगी-कूतली-अमाल्डू मोटर मार्ग तक मिसिंग मार्ग के निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकासखण्ड में राजकीय इंटर कालेज पुजारगांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 29.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *