आकाश कुमार, मेरठ। नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव में गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सुबह ठंड के चलते मतदान धीमा रहा। कई बूथ सुबह के समय खाली नजर आए। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जरूर मतदाता लाइन में लगे नजर आए। जिले की नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी मतदान शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है।
कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू, 5 बजे तक होगा मतदान



