बलिदान की प्रतीक देव भूमि को कांग्रेस की दागी सरकार ने किया कंलकित— मोदी




Listen to this article
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशोर अवस्था के उत्तराखंड को परिपक्व बनाने का आवाहन किया। त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतीक इस देव भूमि को कांग्रेस की दागी सरकार ने कलंकित कर दिया है। इस दागी सरकार को हटाकर इस पुण्य भूमि को पुर्नप्रतिष्ठित करना है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखण्ड को बनाते समय जो सपना देखा था मैंने उस सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। मुझे यहां विनाश और लूट का रास्ता बंद करके विकास और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाकर लोगों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद मैं उत्तराखण्ड की परवरिश का दायित्व लेता हूं और जो टीम बैठेगी उस पर पूरी निगरानी रखूंगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करने ऋषिकुल मैदान पर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने जनता अभिवादन किया। इसके बाद संत रविदास जयंती पर्व पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पांच साल में उत्तराखण्ड राज्य का हाल बेहाल हुआ है। यहां पर जो सरकार है उसको लूट और भ्रष्टाचार करने में कोई शर्मिन्दगी नहीं है। मोदी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब तक वे केन्द्र में मंत्री रहे सिवा राज्य की कुर्सी खींचने के अलावा कोई काम नहीं किया। जब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बने तो राज्य को कलंकित कर दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य का हाल बेहाल है। सड़कें टूटी हुई हैं, बिजली-पानी मुहैया नहीं है, उद्योग-धंधे और रोजगार के साधन चैपट हैं चारों ओर भ्रष्टाचार और लूट मची है। यही कारण है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस सपने के साथ उत्तराखण्ड बनाया था बाद की सरकारों ने उस गाड़ी को पलट दिया। मैंने अटल जी के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। मैं चाहता हूं कि चार धाम पर एक बार आने वाला यात्री बार-बार यहां आए। पहाड़ की चोटियां, पहाड़ के खेत खलिहान, पहाड़ के तीर्थ सजे संवरे यहां का सम्पूर्ण विकास हो। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।
श्री मोदी ने कहा कि जिस प्रकार किसी व्यक्ति के जीवन में 16 से 21 साल की आयु बड़ी महत्वपूर्ण होती है उसी तरह उत्तराखण्ड अपनी स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण कर जवानी की दहलीज पर खड़ा है। अगर इस समय इसको संभाला लिया तो यह राज्य 21 साल के होने पर पूरे हिन्दुस्तान को संभाल लेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों में जो हुआ सो हुआ अब आगे के पांच साल न गंवाते हुए इसे विकास के रास्ते पे आगे बढ़ायेंगे। श्री मोदी ने इस मौके पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने वन रैंक वन पेंशन का फौजियों से वादा किया था जिसको पूरा करके दिखाया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की चर्चा की और कहा कि हमारी सरकार में जहां रसोई गैस बिना किसी किल्लत के लोगों को मिल रही है वहीं पौने दो करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। सर्जीकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तंज कसा कि जो घटना दुनिया के इतिहास में एक पराक्रम के रूप में अंकित हो गई। उसकी हकीकत पर विपक्षियों ने सवाल उठाकर सैना का अपमान किया है। हमें इन वीर सैनिकों और उनकी प्रसूता माताओं पर गर्व है। नोट बंदी का हवाला देते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने इस देश को 70 साल तक लूटा है जिनको काले कारोबार की आदत लग गई थी उनसे हिसाब पूरा करना है। उन्होंने कहा ऐसे कालाबाजारियों को अब नींद नहीं आ रही है। मेरी काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है और मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा। मुझे भ्रष्टाचार और काले धन की जुगलबंदी को खत्म करना है। 70 साल की लूट निकालनी है, गरीबों के लिए घर बनाने हैं, नौजवान के लिए रोजगार के अवसर, खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था और बहन-बेटियों के लिए शिक्षा और सुरक्षा की व्यवस्था करनी है। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी देखी है, गरीबी को जिआ है इसलिए मेरी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है।
उत्तराखण्ड के कांग्रेसी नेताओं पर बेशर्मी से लूट व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन नेताओं की जन्मपत्री उनके पास है और भाजपा सरकार बनने के बाद कानून अपना काम करेगा और उनसे पूरा हिसाब किताब लेगा। श्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे उत्तराखण्ड में विकास का मार्ग प्रशस्त करने तथा त्याग, तपस्या और बलिदान की पुर्नप्रतिष्ठा के लिए भाजपा उम्मीवारों को वोट देकर विजयी बनाएं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने भी सभा को संबोधित किया।
…………………………………………………………………………
मोदी ने कराया जनता से भाजपा उम्मीदवारों का परिचय
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के सामने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का जनता से परिचय कराया। ज्वालापुर के भाजपा उम्मीदवार सुरेश राठौर, हरिद्वार के मदन कौशिक, ग्रामीण के स्वामी यतिश्वरानन्द, रानीपुर से आदेश चैहान, लक्सर से संजय गुप्ता, रुड़की से प्रदीप बत्रा, खानपुर से प्रणव चैम्पियन, भगवानपुर से सुबोध राकेश, झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल, मंगलौर से ऋषिपाल बालियान तथा कलियर से जयभगवान सैनी को जनता से रूबरू कराया और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
…………………………………………………………………………
जनता की नब्ज पकड़ने की छड़ी है मोदी के पास
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जादू की छड़ी है। उस छड़ी से वह जनता की नब्ज को पकड़ लेते है। नब्ज के सहारे वह जनता के दिलों तक पहुंच जाते है। जिसके बाद मोदी जनता के दिलों पर राज करते है। मोदी को जिसने दिल में बसाया वह मोदी का कायल हो गया। ऐसा ही कुछ हरिद्वार की पवित्र धरती पर हुआ। जब मोदी ने जनता की नब्ज को छूते हुये अपने भाषण में कहा कि गरीबोें को जीया है मैंने गरीबी का दर्द जानता हंू। गरीब का जीवन मुश्किल होता है। देश की जनता की गरीबी को दूर करने के लिये ही मैंने जन्म लिया है और इस मिशन को पूरा करके रखूंगा। मोदी की इस बात ने जनता पर जादू कर दिया। जिसने भी मोदी को सुना वह मोदीमय हो गया।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकुल मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। मोदी को मालूम है कि जनमानस की अपार संख्या में आई ये भीड़ सिर्फ उनके लिये ही आई है। मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में ही इस जनमानस की भीड़ को प्रणाम किया। उन्होंने कहा मैंने बहुत जनसभायें की है लेकिन इतनी विशाल जनसभा इतनी भारी संख्या में मातायें बहने मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे है मंै सबको नमन करता हूं। इतना कहते ही मोदी ने जनता की नब्ज को पकड़ लिया। जब भाषण का दौर शुरू हुआ तो मोदी ने इस नब्ज से ही जनता के दिल तक पहुंचने की बात कह डाली। मोदी ने कहा कि गरीब का जीवन बड़ा कष्टकारी होता है। उन्होंने कहा कि गरीबी के जीवन को उन्होंने जीया है। गरीब संघर्षो से जूझता रहता है। इस गरीबों को दूर करने का उन्होंने बीड़ा उठाया है। मोदी ने कहा कि जनधन खाते खुलवाने का उददेश्य भी गरीबों के खाते में अमीरों का धन जमा कराना था। अब देखना कि अमीरों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। मोदी के मुख से ये सब बात सुनने के बाद जनमानस की भारी भीड़ मोदी मय नजर आई।
…………………………………………………………………………
मोदी के दीदार को जनमानस का भारी जनसैलाब उमड़ा
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीदार करने और ओजस्वी भाषण को सुनने के लिये देवभूमि में जबर्दस्त जन सैलाब उमड़ आया। मंच के सामने का पूरा क्षेत्र केसरिया रंग से सराबोर हो गया। जहां तक नजर गई वहां जनता की भारी भीड़ नजर आई। मोदी के दर्शनों के लोग मकानों की छतो और पेड़ तक पर चढ़ गये। जनमानस की इस भारी भीड़ को देखकर मोदी गदगद हो गये। उन्होंने देवभूमि की जनता को नमन कर अपने भाषण की शुरूआत की लोकसभा क्षेत्र के सभी 14 भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा।
शुक्रवार को ऋषिकुल का मैदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी भाषण का गवाह बनकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की पूरी दुनियां में तारीफ की जाती है। लेकिन देवभूमि हरिद्वार में मां गंगा के तट पर मोदी की प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली जनसभा हुई। इस जनसभा में हरिद्वार जनपद के अलावा दूरदराज के इलाकों से जनता का भारी जनसैलाब मोदी के भाषण को सुनने और उनके दर्शनों के लिये उमड़ आया। ऋषिकुल मैदान मोदी भक्तों से पूरी तरह खचाखच भर गया। मोदी भी अपने भक्तों के लिये निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ही मंच पर पहुंच गये। मोदी को देखते ही जनसभा में मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान हो गया। मोदी इस भारी जनसैलाब को देखकर चकित हो उठे। उन्होंने देवभूमि की जनता को नमन कर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का आशीर्वाद मांगा। मोदी के भाषण के बाद जनता का उत्साह चरम पर पहुंच गया। खुली आंखो से देश के प्रधानमंत्री को अपनी आंखों के सामने देखकर पूरी भीड़ मोदीमय हो गई।
…………………………………………………………………………
मोदी की रैली रही पूरी तरह सफल
हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने आये प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की रैली पूरी तरह सफल दिखाई पड़ी। रैली में आयी भारी भीड़ को देखकर भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही थी। मोदी ने हरिद्वार लोकसभा के सभी 14 प्रत्याशियों का परिचय रैली में आये जनमानस से कराया। मोदी ने सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की। मंच पर मौजूद सभी प्रत्याशियों में उत्साह का संचार होने लगा और अपने क्षेत्र की जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील करने लगे।