प्रेसवार्ता में बोले अमरीश कुमार, कांग्रेस ही विकास की पक्षधर




Listen to this article

हरिद्वार। रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार के समर्थकों ने जनसम्पर्क अभियान एवं सभाओं के माध्यम से अमरीश कुमार को विजयी बनाने का क्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। ज्वालापुर के मौ0 मैदानियान में जनसम्पर्क एवं सभाओं के दौर देर रात्रि तक चलाये जा रहे है। मौ0 मैदानियान में जनसम्पर्क अभियान में शामिल कांग्रेस के युवा नेता हाजी शहाबुद्दीन ने लोगों से अपील की कि रानीपुर क्षेत्र का अगर विकास चाहते हैं। तो अमरीश कुमार को भारी मतों से जीत दिलाये। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार ने कहा कि रानीपुर विधानसभा की उपेक्षा का दंश जनता 5 वर्षो तक झेलती रही। सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित व ज्वालापुर के विभिन्न मौहल्ले जन समस्याओं से ग्रसित हैं लेकिन भाजपा विधायक आदेश चौहान समस्याओं की अनदेखी करते रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की पक्षधर है राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार नगरी में अनेकों विकास के आयाम गढ़े। हाजी इरफान अंसारी ने युवाओं से आहवान किया कि कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार को भारी मतों से जीत दिलाकर कांग्रेस पार्टीं के हाथों को मजबूत करें। मुरली मनोहर ने कहा कि अगर ज्वालापुर का विकास चाहते हैं तो संगठित होकर प्रत्याशी को विजयी बनाये। अंकित चौहान, विशाल चौहान ने कहा कि ज्वालापुर एवं हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार काफी लोकप्रिय हैं। उनके नेतृत्व क्षमता प्रंशसनीय है। उनके द्वारा सभी वर्गो के लोगों को सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। पार्टी हक में उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर इतिहास रचे। ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान व बैठकों के दौर जारी है। पार्टी प्रत्याशी के प्रचार प्रसार जुटे लोगोंं में अफजाल अंसारी, सोहेब, फैज आलम, जोनी अंसारी, फुरकान, हाजी रियाज अंसारी, धर्मपाल ठेकेदार, अनुज सिंह, वरूण वालियान, इकबाल अंसारी, इलियास अंसारी, नदीम आदि उपस्थित रहे।