पंतजलि मेगा मार्ट का योगगुरू बाबा रामदेव ने किया उद्घाटन




हरिद्वार। हरिद्वार में पहले पंतजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन रानीपुर मोड़ पर स्वामी बाबा रामदेव के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने संस्थान के खुलने पर उत्साहित दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जिस हरिद्वार से मेरा सफरनामा शुरू हुआ एवं जिस धरती पर मेरे सभी संकल्प पूरे हो रहे हैं। पूरे भारतवर्ष में 1000 मेगा स्टोर खोलने का जो संकल्प लिया था उसी श्रृंखला में चन्द्राचार्य चौक पर आज यह मेगा स्टोर खोला गया हैं। हम देश में सबसे स्वास्थ्य लाभकारी व सस्ती दरों पर उत्पाद जनता तक पहुंचाने हमारा लक्ष्य हैं। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पतंजलि उत्पादों को पंसद किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने के लिए हमारे उत्पाद कारगर साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि हमें भारत में बनी वस्तुओं को उपयोग करना चाहिये साथ ही ऐसे माध्यमों से युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगें। देश की बेरोजगारी दूर की जा सकती है। पूरे भारतवर्ष में अनेकों राज्यों में हमारे उत्पादकों की बिक्री वृहद स्तर पर होती है। 800 प्रकार के उत्पाद हमारे मेगा स्टोर पर मिल सकेगें। बच्चों की खाने वाली स्वास्थ्य वर्धक जैसे आंवले का मुरब्बा, चवनप्राश, बिस्कुल, नूडल्स, आंवला कैन्डी, हर्बल प्रोडक्ट, खाद्य प्रोडक्ट व अनेकों के प्रकार के स्वास्थ्य लाभकारी उत्पाद इस स्टोर में उपलब्ध होगे। उन्होंने कहा कि मेगा स्टोर में स्वास्थ्य लाभ के लिए निशुल्क परामर्श केन्द्र की सुविधा को भी लागू कराया गया है। उज्जवल पंडित ने कहा कि योगगुरू बाबा रामदेव ने देश हित में अनेकों प्रशंसनीय कार्य किये हैं। विश्व में योग की पहचान बाबा रामदेव द्वारा दिलाई गई। आज योग के माध्यम से शरीर के सभी रोगों को दूर भगाया जा सकता है। युवक-युवतियां योग को अपना रहे हैं। इस अवसर पर कुनाल गौतम, भविष्य पंडित, डॉ0 सिद्धार्थ चक्रपाणी, यतीन्द्र सिखौला, विपिन सिखौला, दीपांकर चक्रपाणी, शिवांकर चक्रपाणी, कर्तव्य गौतम, चिन्मय पंडित आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *