बीजेपी की 6 विधानसभा सीटो पर बड़ी जीत




Listen to this article

मुज़फ्फरनगर.  बीजेपी की 6 विधानसभा सीटो  पर बड़ी जीत के बाद हजारो बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जोरदार जश्न मनाया इस अवसर पर युवाओ में खासा जोश देखने को मिला। जश्न के बाद मतगणना स्थल से सभी 6 विधान सभाओ से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी के साथ केन्द्रीय राज्य मन्त्री संजीव बालियान और हजारो भाजपा कार्यकार्यता विजय रथ पर सवार होकर ढोल नगाड़ो के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहर की ह्रदय स्थली शिव चौक पर पहुचे और भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की , जीत के इस जश्न पर युवाओ ने जमकर ढोल पर डांस किया और गुलाल उड़ाकर जीत की होली भी मनाई ।