सरकार गठन पर जताया हर्ष, मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर मनाई खुशियां




Listen to this article
हरिद्वार। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में चन्द्राचार्य चैक पर सरकार गठन व मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर आतिशबाजी कर खिलाकर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष मुदुल कौशिक ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक 4 बार रिकार्ड मतों से विजय हुए हैं। हरिद्वार की जनता लगातार विधायक मदन कौशिक के कार्यो से खुश है उन्होंने कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर भी हर्ष जताया और कहा कि हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश का समुचित विकास होगा। नगर विधायक लगातार हरिद्वार के विकास को लेकर सजग है उनके द्वारा अनेकों कार्य किये गये जिसके फलस्वरूप जनता ने उन्हें 4 बार भी विधायक चुना उन्होंने सभी को शुभकामनायें दी।
हरिद्वार। भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने एवं नगर विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर जमकर आतिशबाजी कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। सप्तऋषि मण्डल के महामंत्री दीपकनाथ गोस्वामी के हरकी पौड़ी पर नगर विधायक मदन कौशिक के कैबिनेट मंत्री बनने पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया एवं विधायक प्रतिनिधि किशन बजाज के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सप्तऋषि मण्डल महामंत्री दीपकनाथ गोस्वामी एवं विधायक प्रतिनिधि किशन बजाज ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रदेश की कमान सौंपी गई है। उन्होंने उनके मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें दी और कहा कि विधायक मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जो कि हरिद्वारवासियों के लिए गौरव का विषय है। प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड को विकास की ओर ले जा रहे है। अटल जी का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करेगें। अंकित गुप्ता व रीना कश्यप ने हर्ष जताते हुए कहा कि प्रदेश का समुचित विकास होगा। हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। हरिद्वार क्षेत्र का विकास प्रमुखता से किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें दी और कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक जनता के हितों में कार्य करते चले आ रहे हैं जिसके चलते जनता ने उन्हें अपना भरपूर सहयोग दिया और उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते हुए सरकार गठन की खुशियां जाहिर की। जबकि इस अवसर पर  व्यापारियों ने भी हर्ष जताया। सुनील गुलाटी ने कहा कि प्रदेश में विकास बयार बहेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा।