यूपी में अबकी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार, दो डिप्टी सीएम होंगे




लखनऊ: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब यूपी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई। यूपी में अबकी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। लखनऊ में लोकभवन में विधायक दल की मीटिंग में सर्वसम्मति से लगातार पांच बार से बीजेपी के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के नाम पर यूपी के सीएम पद के लिए मुहर लग गई। मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वैंकैया नायडू और भूपेंद्र यादव समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।बीजेपी के फायरब्रांड लीडर और हिंदू हार्डलाइनर इमेज वाले योगी आदित्यनाथ (44) यूपी के अगले के सीएम होंगे। वो कल सीएम पोस्ट की शपथ लेंगे। बीजेपी विधायक दल की लखनऊ में शनिवार शाम हुई मीटिंग में योगी के नाम पर मुहर लगी। आदित्यनाथ यूपी के पहले और बीजेपी के दूसरे भगवाधारी सीएम होंगे। योगी से पहले उमा भारती एमपी की सीएम रह चुकी हैं। विधायक दल की बैठक के बाद केशव मौर्य ने कहा कि सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम होंगे। इसके लिए मौर्य और दिनेश शर्मा का नाम पर मुहर लगाई गई है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *