यूपी सीएम अखिलेश ने बुलाई समर्थकों की बैठक




Listen to this article

लखनऊः सीएम अखिलेश ने 5केडी पर अपने समर्थकों और विधायकों की मीटिंग बुलाई  है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि अखिलेश को पार्टी से निकाले जाने के बाद सपा में दो दल बन गए हैं। एक दल सीएम अखिलेश के समर्थन में तो दूसरा चाचा शिवपाल के समर्थन में है। पूरे प्रदेश में सीएम के समर्थक शिवपाल यादव का पोस्टर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि 5 केडी पर करीब 100 विधायक पहुंच चुके हैं। विधायकों को बैठक में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को दिखते हुए डीआईजी, एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

विधायक अभय सिंह ने कहा कि सीएम अखिलेश को पार्टी से निकालना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। नेता जी महान हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। हम सब अखिलेश के समर्थन में हैं। यूपी का भविष्य और वर्तमान अखिलेश ही हैं। 5 केडी पर सीएम अखिलेश के समर्थन में कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।