सीएम अखिलेश और रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला




Listen to this article

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को सीएम अखिलेश और रामगोपाल यादव दोनों को 6-6 साल के लिए पार्टी ने निकाल दिया है। उन्होंने शुक्रवार को दोनों को कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ”पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने 1 जनवरी, 2017 को आपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया है। यह अधिकार सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यानि की मुझे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा यह सम्मेलन कोई नहीं बुला सकता है। उन्होंने मुझसे एक बार भी इस सम्मेलन के बारे में कुछ नहीं पूछा। एक बार फिर अनुशासनहीनता के चलते रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला जाता है। साथ ही इस सम्मलेन में सीएम अखिलेश का समर्थन भी शामिल है, जिसकी वजह से उन्हें भी 6 साल के लिए पार्टी से निकाला जाता है। मुझे परिवार नहीं, पार्टी बचानी है। मुख्यमंत्री कौन रहेगा यह हम तय करेंगे। अखिलेश को मैंने बड़े मन से सीएम बनाया था। ” प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष और उनके भाई शिवपाल यादव भी मौजूद थे।

गर्वनर रामनाईक ने कहा कि प्रदेश के हालात पर उनकी पूरी नजर है। यह पार्टी के अंदर का मामला है। पार्टी के मामलों में मेरा कोई दखल नहीं है। संवैधानिक संकट आने पर जरूरी कदम  उठाऊंगा। फिलहाल अखिलेश सरकार पर कोई संवैधानिक संकट नहीं है। फिलहाल राजभवन अलर्ट है और टीवी चैनलों के जरिए हालात पर नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार भी राजभवन के संपर्क में है। राजभवन हालात की रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगा।