वायनाड में भूस्खलन से 11 की मौत, सैकड़ों के फंसे होने की आशंका




Listen to this article

न्यूज 127.
केरल के वायनाड जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। वायनाड के मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोगों के फंसने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आपदा बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं।

भूस्खलन की जानकारी मिलने पर स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वह स्वयं आपदा बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। सेना के जवानों ने राहत कार्य का मोर्चा संभाल लिया है।

सीपीआई सांसद ने इस हादसे के ​लिए कुछ निजी कंपनियां को भी जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि क्योंकि वे रास्ते और सड़कें बनाने के लिए अपनी एक इंच भूमि भी देने को तैयार नहीं हैं। हादसे में यदि पुल ढह जाते हैं लोग कुछ नहीं कर सकते।