HARIDWAR के व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते लगाई फांसी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
जगतीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि लाटोवाली निवासी मनोज 40 पुत्र माधव राम ने कमरे में गमछा को छत के कुंडे में फंसाकर फांसी लगा ली। दूसरे कमरे में उसकी बीबी और बच्चे थे। परिजनों ने गमछे को काटकर उसको नीचे उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मनोज को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों से बातचीत के आधार पर आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी प्रतीत हो रहा है। मनोज मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।