Meesho: मीशो कोरियर के गोदाम में लगी आग में 1 लाख 60 हजार के नोट जलकर राख




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात मीशो कोरियर के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।
जानकारी के अनुसार फायर बिग्रेड को देर रात करीब आठ बजे न्यू मोहन एनक्लेव, राजा गार्डन में मीशो कोरियर के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची। मौके पर एक भवन में बने गोदाम में आग तेजी से फैल रही थी। फायर यूनिट ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। इस अग्नि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई परंतु गोदाम में रखे 1 लाख 60 हजार रूपये और करीब 800 पार्सल जलने से नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।