न्यूज 127.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साईकिल रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने भी इस अवसर पर बच्चों के साथ साइकिल चलायी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 के विद्याथियों ने प्लास्टिक से होने वाले धरा के नुकसान को बताते हुए वेस्ट मेटेरियल का पुनः उपयोग को बढाने हेतु जागरूक किया।

इस अवसर पर कक्षा 4 एवं 5 विद्यार्थियों ने विशेष सभा का आयोजन कर गोष्ठी एवं वक्तवयों के माध्यम से पर्यावरण का संदेश दिया वहीं प्राईमरी विंग के छोटे छोटे बच्चों ने भी पक्षियों एवं जीव जन्तुओं के संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय में रैली निकाल कर सभी को पर्यावरण एवं पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक पर्यावरण जागरूकता साईकल रैली भी निकाली गयी, जिसे प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से बच्चों ने बीएचईएल सेक्टर 3 व आसपास के क्षेत्रों में पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा एवं उपप्रधानार्च पविंदर सिंह ने इस साईकल रैली में भाग लेकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

प्रधानाचार्य डॉ0 जग्गा ने बताया कि इन गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विद्याथियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करना और उनके भीतर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जैसे गुणों का विकास करना है। यही विद्यार्थी भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करेंगे और वृक्षारोपण को सर्वाधिक प्राथमिकता देकर इस धरा को बचाएंगे।

कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं पर्यावरण क्लब का विशेष योगदान रहा। रैली में स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों ने संकल्प लिया कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा कार्य करेंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए दूसरों को भी जागरूक करेंगे।