न्यूज 127.
पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही से धर्मनगरी में 18 घंटे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इस भीषण गरमी में लोग दो बूंद पानी के लिए भी तरस गए। इस मामले में पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार नगरीय क्षेत्र में शुक्रवार को
रोड़ीबेलवाला में पार्किंग ठेकेदार ने अपना कार्य कराने के दौरान जेसीबी से मेन राइजिंग लाइन ही उखाड़ दी थी। जिसके बाद इस लाइन से जुड़े सभी इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। पूरी रात पाइप लाइन को बदलने का काम किया गया।
हरिद्वार कार्यालय में नए पाइप न होने पर बताया जा रहा है कि मेरठ से नये पाईप मंगाए गए। जिसके बाद करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद इस लाइन को सुचारू किया जा सका। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे बाधित हुई पेयजल आपूर्ति को देर रात करीब एक बजे चालू किया गया। जल निगम की ओर से पेयजल लाइन तोड़ने पर सरकारी संपत्ति को निजी लाभ के लिए नुक्सान पहुंचाने पर पुलिस को तहरीर दी गई है।