मेला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिये व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश




Listen to this article

न्यूज 127.
उप जिला मेला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा। आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के उद्देश्य से भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी में मरीजों एवं उनकी तामीरदारों की लंबी लाइन पाई, जिसके लिए उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए एक अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को दिए ताकि किसी भी मरीज एवं तामीरदार को काफी देर तक लाइन में खड़ा न रहना पड़े।
 
चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों के लिए किसी प्रकार की असुविधा एवं व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए है कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं तामीरदारों को बैठने में कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने चिकित्सालय में अतिरिक्त बेंच,कुर्सी एवं फर्नीचर लगाने के भी निर्देश दिए इसके साथ ही मेला चिकित्सालय में नए कंप्यूटर,प्रिंटर क्रय करने के भी निर्देश दिए।
       
जिलाधिकारी द्वारा उप जिला चिकित्सालय के सभी कक्षों  एवं वार्डो का निरीक्षण किया तथा इस दौरान चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में डेंगू के रोकथाम के लिए आने वाले मरीजों की व्यवस्था हेतु डेंगू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में ईएनटी डॉक्टर एवं एक्सरे टेक्नीशियन की कमी पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इनकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

चिकित्सालय में भर्ती/आने वाले मरीजों एवं उनके तामीरदारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने दो वाटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाइयां वेंटिलेटर एवं एमआरआई की वो सभी व्यवस्थाओं को दूरस्त रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में विद्युत ऑडिट एवं फायर ऑडिट करने के भी निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने उप जिला मेला चिकित्सालय की रंगाई पुताई करने के भी निर्देश दिए।
    
उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि चिकित्सालय के बाहर आसपास के लोगों एवं दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिससे के चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं एंबुलेंस को परेशानी न हो,इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य अधियारी नगर निगम को बिल्केश्वर मंदिर चौक से मनसा देवी द्वार (ब्रह्मपुरी) तक किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक मेला चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. गंभीर, तहसीदार सचिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।