आश्रम में घुसा तेंदुआ, क्षेत्र में हड़कम्प




Listen to this article

अनुराग गिरि,

हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित गीता भवन आश्रम में दिनदहाड़े जंगल से भटका तेदुंआ आश्रम के कमरे में घुसने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों का हुजुम उमड़ा रहा। आश्रम के कमरे के गेट को काटकर वन विभाग की टीम ने दहशत फैला रहे तेदुंए को पिंजरे में बमुश्किल कैद किया। तेदुंआ आश्रम में घुसने की खबर पूरे खड़खड़ी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोगांं का हुजुम आश्रम के आस पास एकत्र हो गया। वन विभाग की टीम तेदुंए को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची और भीड़ घटना स्थल से हटाते हुए बमुश्किल तेदुंए को पिंजरे में कैद कर लिया। तेदुंए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू सेन्टर भेजा। डीएफओ आकाश वर्मा रेंज अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि जंगल से सटी खड़खड़ी क्षेत्र में तेदुंआ आश्रम के कमरे में घुस गया। तेदुंए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम आश्रम में पहुंची घंटों की मशक्कत के बाद बंद कमरे में घुसे तेदुंए को आश्रम के दरवाजे को काटकर पिंजरा लगाकर पकड़ने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।

जबकि मौके पर पूर्व चैयरमेन सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेसी नेता सुमित तिवारी, तरूण नैयर, सतेन्द्र वर्मा ने वन विभाग की टीम का आभार जताया और कहा कि खड़खड़ी क्षेत्र जंगलों से सटा हुआ है कभी कभार जंगली जानवर में कॉलोनी में प्रवेश कर जाते है। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी मांग उठाई की पार्क क्षेत्र में कटीले तार बाड़ लगायी जाये जिससे जंगली जानवर कॉलोनीयों में शहरी क्षेत्र की ओर ना आ सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को जंगली क्षेत्र से सटी कॉलोनीयों में रात्रि गश्त भी बढ़ानी चाहिये जिससे कॉलोनीवासियों को सुरक्षा मिल सके। तेदुंए पकड़ने के दौरान भारी भीड़ आश्रम के आस पास लगी रही। लोगां में दहशत का माहौल भी बना रहा।