पार्किंग स्थल पर फ्लैट बनाने को लेकर लोगों ने काटा हंगामा, जानिए पूरी खबर




अनुराग गिरि,

हरिद्वार। कनखल स्थित देशरक्षक औषधालय के समीप कार्तिकेय कुंज कॉलोनी के लोगां ने कार पार्किंग की जगह पर फ्लेट बनाये जाने का जमकर विरोध करते हुए हंगामा काटा। कार्तिकेय कुंज में सैकड़ों परिवार फ्लैटों में निवास कर रहे है। कुछ बिल्डरों द्वारा कार पार्किंग के स्थान पर फ्लेट बनाने की तैयारियां की जा रही थी लेकिन जैसे ही कॉलोनीवासियों को पार्किंग के स्थान पर फ्लैट बनाने की भनक पड़ी तो बिल्डरों के सामने कॉलोनीवासी आ धमके जमकर हंगामा काटते हुए बिल्डरों के साथ नोंक झोंक हुई। मामला बढ़ जाने पर पार्किंग स्थल पर कनखल थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने कार्तिकेय कुंज में पहुंचकर हंगामा कर रहे निवासियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कॉलोनियों वासियों ने वाहन पार्किंग स्थल पर फ्लेटों का निर्माण नहीं करने पर अड़े रहे जबकि कॉलोनी में बिल्डरों का भी तांता लगा रहा। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगाते रहे। जबकि कॉलोनीवासियों का कहना है कि जिस दौरान फ्लेट बनाये गये थे उसी समय नक्शे में पार्किंग स्थल को दर्शाया गया था।

लेकिन मोटे लालच के चक्कर में बिल्डर्स पार्किंग स्थल पर फ्लैट बनाने की तैयारियां कर रहे है। जबकि कॉलोनीवासियों ने पार्किंग स्थल पर फ्लैट बनाये जाने की शिकायत हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी की है। अर्चना शुक्ला, गुलशन कुमार, मनोज, आदित्य वशिष्ठ, बलविन्द्र सिंह, बलराम सेठी, आदि का कहना है कि किसी भी सूरत में पार्किंग स्थल पर फ्लैट निर्माण नहीं करने दिया जायेगा। पार्किंग स्थल पर कॉलोनीवासियों के वाहन पार्क होते हैं साथ ही स्थानीय कॉलोनीवासियों के बच्चे भी इस स्थान पर खेलते हैं लेकिन बिल्डर्स हठधर्मिता अपनाते हुए पार्किंग स्थल पर फ्लैट निर्माण करना चाहते हैं जो कि नहीं करने दिये जायेगा। घंटों कॉलोनी में हंगामा चलता रहा। कॉलोनीवासियों एवं बिल्डरों के बीच कॉफी नोंक झोंक होती है बिल्डर अरविन्द चौहान का कहना है कि यह स्थान पार्किंग का नहीं हैं। फ्लैटों के अन्य भागों में वाहन खड़े करने का स्थल पहले ही दे दिया गया हैं लेकिन कुछ कॉलोनीवासी हठधर्मिता अपनाते हुए विवाद को उत्पन्न कर रहे है जो कि न्यायसंगत नहीं है। इस स्थान पर फ्लैट बनाये जायेगें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *