राजू नंगा को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। राजू नंगा को हरिद्वार पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो साथियों के साथ धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिये नारकोटिक्स सेल की टीम जनपद में सक्रियता से कार्य करती है। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन चंद्र सेमवाल और उनकी टीम को चंडीपुल के पास गांजा बेचने की सूचना मिली। सूचना पर छापेमारी करते हुये पुलिस टीम ने राजू नंगा समेत तीन लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजू नंगा पुत्र सुनील शर्मा, श्याम पुत्र राम भरोसे, दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासीगण चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर करीब दो किलो गांजा बरामद हुआ।