सीपीयू की महिला जवान ने बढ़ाया Uttarakhand Police का मान, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। सीपीयू की महिला जवान ने Uttarakhand Police का मान बढ़ाया है। Uttarakhand Police की सीपीयू मे कार्यरत अंजना रानी ने वुशू खेल में उत्तराखंड पुलिस को गौरव दिलाया है। अंजना रानी ने एनआईएस कोचिंग डिप्लोमा कोर्स वुशू खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने अंजना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। बताते चले कि अंजना अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन लोहा मनवा चुकी हैं। सेन्ट्रल जोन वुशू चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक और सीनियर चेम्पियनशिप में रजत पदक अब तक की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के सचिव अशोक कुमार ने अंजना की प्रतिभा को देखते हुए पुलिस की वुशू टीम तैयार करने के लिए उन्हें एनआईएस पटियाला में वुशू कोर्स करने भेजा है। सत्र 2017-18 में 262 छात्र एनआईएस में डिप्लोमा कोर्स कर रहे थे, उनमें अंजना सर्वाधिक अंकों के साथ टॉपर रही। वुशू खिलाड़ियों को तैयार करने में अंजना की भूमिका अहम है। बतादे कि देहरादून की यमुना कालोनी में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर 45 बच्चों को अंजना निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही हैं। इन बच्चों की खेल सामाग्री का खर्च भी वे खुद वहन करती हैं। अंजना वुशू के खेल में प्रतिभाओं को निखारने के लिये आगे भी कार्य करती रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *