हरिद्वार के होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में 30 लाख के लेनदेन का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण में पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।
बुधवार तीन जुलाई को नगर कोतवाली को एक होटल का दरवाजा बंद होने की सूचना मिली। उप निरीक्षक विक्रम धामी होटल पहुंचे और कमरा नंबर 17 का दरवाजा बलपूर्वक खोला गया। कमरे के अंदर एक युवक पंखे से लटका हुआ था। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। होटल मैनेजर से आईडी लेकर मृतक की शिनाख्त की। मृतक की पहचान विजय कुमार 26 पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी मुनंदित कला शामली, यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया।