प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ओम प्रकाश जमदग्नि को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की दी जिम्मेदारी




Listen to this article

नवीन चौहान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार किया है। कार्य कार्यसमिति में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। जबकि महानगर देहरादून से विधायक खजान दास को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है। हरिद्वार से मयंक गुप्ता को प्रवक्ता तथा कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से विपिन कैंथोला को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।
रुद्रप्रयाग से अजेंद्र अजय को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जबकि हरिद्वार से ओमप्रकाश जमदग्नि को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, मनवीर चौहान को उत्तरकाशी से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, ऋषिकेश देहरादून से कमलेश उनियाल को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, हल्द्वानी नैनीताल से उमेश शर्मा को कुमाऊं मीडिया प्रभारी, नैनीताल से दीपक मेहरा को अध्यक्ष अनुशासन समिति और महानगर देहरादून से डॉक्टर आदित्य कुमार को सचिव अनुशासन समिति की जिम्मेदारी दी है।