हिल बाइपास पर होने वाले कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत




Listen to this article

नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला 2021 में उपयोग में लाने के लिये हरिद्वार हिल बाईपास का निरीक्षण किया। इसके लिए पीडब्लूडी ने 34 करोड़ रूपये के कार्य को प्रस्तावित किया है। मुख्य रूप कुम्भ के दौरान निर्वाध यातायात बनाये रखने के लिये और भूस्खलन कार्य में मदद के लिये कार्य किया जायेगा। कुंभ की दृष्टि से अभी तक यह मार्ग बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है।


इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह , क्षेत्राधिकारी पीसी देवली, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपक कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सहायक अभियंता अनन्त सैनी, तहसीलदार मंजीत सिंह गिल, ओएसडी मेला महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।