हरिद्वार में दुकानें खुली, अब ग्राहकों का इंतजार




Listen to this article

विकास कोटियाल
हरिद्वार। जिला प्रशासन के आदेश के बाद हरिद्वार की दुकानें तो खुल गई हैं लेकिन अभी दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है। दुकानदारों का कहना है कि हरकी पैडी क्षेत्र की अधिकतर दुकानें बाहर से आने वाले यात्रियों की खरीदारी पर अपना व्यवसाय करती हैं, ऐसे में जब तक बाहर से आना वाला ग्राहक नहीं आएगा तब तक बाजार में रौनक नहीं दिखेगी। फल और सब्जी की दुकानों पर भी लोग जरूरत की खरीदारी करने ही निकल रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि लॉकडाउन के कारण बाजार को जो नुकसान हुआ है अभी उसकी भरपाई में लंबा समय लगने वाला है। जब तक देश में हालात सामान्य नहीं होंगे तब तक धर्मनगरी के व्यापार को गति नहीं मिलेगी।