नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संपूर्ण बंद रखने का बयान दिया। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की जनता में इस बात को लेकर जानकारी जुटायी जाने लगी कि संपूर्ण बंद के दौरान कौन से जनपद बंद रहेंगे, इस दौरान किस तरह की गतिवधि चलती रहीं और क्या पूरी तरह से बंद रहेगा।
देर शाम इस संबंध में शासन से आदेश जिला प्रशासन के पास पहुंच गया। शासन द्वारा जारी निर्देश में फिलहाल केवल चार जिलों में संपूर्ण बंदी रखी गई है। प्रदेश के ये चार जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल हैं। अन्य संक्रमित इलाकों में पूर्व की पाबंदियां जारी रहेंगी।
शासनादेश जारी, चार जिलों में रहेगा शनिवार और रविवार संपूर्ण बंद



