भाजपा नेता के गोदाम से एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ी 35 करोड़ की नकली किताबें




Listen to this article

संजीव शर्मा
परतापुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर एसटीएफ और परतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गोदाम में रखी नकली एनसीईआरटी की किताबें यहां से बरामद की गई। बरामद किताबों की कीमत 35 करोड़ रूपये बतायी गई हैं। गोदाम पर छापे की सूचना मिलने पर गोदाम मालिक सचिन गुप्ता ने अपनी मोहकमपुर स्थित प्रेस में रखे दस्तावेजों में आग लगाकर उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया। एसटीएफ ने प्रेस पर छापा मारकर भारी मात्रा में किताबें और सामग्री बरामद की। यहां 6 मशीनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि ये नकली किताबें यूपी के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली समेत आसपास के अन्य प्रदेशों में हो रही थी। बताया जा रहा है कि मेरठ मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट से एसटीएफ और परतापुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि यह पूरा कारोबार एक भाजपा नेता के नजदीकी का है जो भाजपा से जुड़ा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।