चिकित्सक के बेटे से मारपीट के बाद क्षत्रिय संगठन आक्रोषित, महापंचायत की हुंकार




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एचके सिंह के बेटे के साथ मारपीट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाने से क्षत्रिय समाज आक्रोषित हो गया। क्षत्रिय समाज के तमाम संगठनों ने एकजुटता के साथ महापंचायत करने का निर्णय किया है। जिसको लेकर वार्ता का दौर जारी है।
बताते चले कि बीते रोज डॉ एचके सिंह के आवास के बाहर उनके सुपुत्र से मारपीट की गई थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई। इस पूरे प्रकरण के बाद सभी क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि डॉक्टर एचके सिंह के आवास पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद सभी ने एक स्वर में एकजुट होने का आवाहन कियार। सभी ने निर्णय किया यदि आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नही होती तो क्षत्रिय समाज एकजुट होकर आंदोलन करेगा, मीटिंग में बलराम चौहान संरक्षक क्षत्रिय समाज हरिद्वार, डॉ एचके सिंह, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, यशपाल राणा अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रविंद्र चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा हरिद्वार, जेबी सिंह अध्यक्ष भेल क्षत्रिय समाज, ठाकुर सचिन चौहान महामंत्री भेल क्षत्रिय समाज, हरि सिंह महामंत्री क्षत्रिय समाज हरिद्वार,पवन चौहान, भारत भूषण चौहान, विवेक चौहान मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पंकज चौहान सभासद, हरिओम चौहान सभासद,विरल चौहान, हितेश चौहान, राकेश चौहान, आशु, डॉ वीरेंद्र सिंह तोमर, शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।