नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी टीवी और नकद 8740 रूपये बरामद किए हैं. पिरान कलियर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पिरान कलियर थाना पुलिस को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई. थाना प्रभारी जगमोहन सिंह रमोला, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह खत्री, नंदकिशोर बचकोटी, व पुलिस कांस्टेबलों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई. पुलिस टीम को मध्यरात्रि करीब 11:00 बजे सफलता मिली. पुलिस टीम ने मुंतज़िर पुत्र जफरा नौशाद पुत्र जफरा निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला शाहनवाज पुत्र शमशेर निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर को दबोच लिया. आरोपियों ने बताया कि शहजाद उर्फ माइकल पुत्र कुर्बान निवासी पेट्रोल पंप वाली गली बहादराबाद थाना कलियर के इशारे पर वह भी सट्टे खिलाने का कार्य करते हैं. पुलिस की एक टीम बहादराबाद पहुंची और आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया.
आईपीएल मैचों में सटटा खिलाते चार अभियुक्त गिरफ्तार



